Richest City: एशिया में अरबपतियों का शहर बना मुंबई, बीजिंग से छीना नंबर-1 का ताज, अब आगे केवल न्यूयॉर्क-लंदन

Share This Article

रिपोर्ट के मुताबिक लिस्ट में 119 अरबपतियों के साथ न्यूयॉर्क पहले नंबर पर मौजूद है. इसके बाद लंदन में 97 अरबपति हैं और ये लिस्ट में दूसरे पायदान पर है, वहीं 92 अरबपतियों के साथ भारत की कमर्शियल कैपिटल मुंबई तीसरे स्थान पर है.

शंघाई स्थित हुरुन रिसर्च इंस्टीट्यूट (Hurun Global Rich List 2024) ने अरबपति राजधानी को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक अब मुंबई अरबपति राजधानी बन गई है. पहले इस पायदान पर चीन की राजधानी बीजिंग थी जो अब मुंबई से पीछे छूट गई है.

यही नहीं, इस लिस्ट में मुंबई दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा अरबपतियों वाला शहर बन गया है. रिपोर्ट के मुताबिक लिस्ट में 119 अरबपतियों के साथ न्यूयॉर्क पहले नंबर पर मौजूद है. इसके बाद लंदन में 97 अरबपति हैं और ये लिस्ट में दूसरे पायदान पर है, वहीं 92 अरबपतियों के साथ भारत की कमर्शियल कैपिटल मुंबई तीसरे स्थान पर है.

मुंबई ने बीजिंग को पीछे छोड़ा

शंघाई 87 अरबपति संख्या के साथ पांचवें, शेन्ज़ेन 84 के साथ छठे और हांगकांग 65 अरबपतियों की के साथ सातवें स्थान पर है. मुंबई पहली बार एशिया की अरबपति राजधानियों में पहले नंबर पर पहुंचा है. हुरुन रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक बीजिंग में अरबपति की संख्या 91 है, जबकि चीन में कुल 814 अरबपति रहते हैं, जबकि मुंबई में 92 अरबपति रहते हैं, और भारत में 271 अरबपति निवास करते हैं.

हालांकि मुंबई का चीन की राजधानी से आगे निकलना दो वजहों से हुआ है. दरअसल, एक तरफ मुंबई ने जहां 26 नए अरबपतियों को जोड़ने में कामयाबी हासिल की है तो चीन की राजनीतिक और सांस्कृतिक राजधानी बीजिंग में 18 अरबपतियों की कमी आई है. मुंबई के कुल अरबपतियों की संपत्ति 445 अरब डॉलर है जो पिछले साल से 47 फीसदी ज्यादा है, वहीं बीजिंग के कुल अरबपतियों की संपत्ति 265 अरब डॉलर है जो 28 फीसदी कम हुई है. मुंबई के वेल्थ सेक्टर्स में एनर्जी और फार्मास्यूटिकल्स शामिल हैं जिसमें मुकेश अंबानी जैसे अरबपति का नाम शामिल है, वहीं रियल एस्टेट सेक्टर के दिग्गज मंगल प्रभात लोढ़ा की वेल्थ सबसे ज्यादा बढ़ी है.

Leave a Comment